राजस्थान से आई हैरान करने वाली तस्वीर, रणथंभौर में टाइगर ने लेपर्ड को बनाया अपना शिकार
सवाईमाधोपुर(Sawai madhopur) के रणथंभौर नेशनल पार्क(Ranthambore National Park) से एक हैरत करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां टाइगर और लेपर्ड (Tiger and Leopard) के बीच हैरान कर देने वाली लड़ाई हुई। हालांकि, इसका वीडियो मौकेे पर मौजूद किसी टूरिस्ट्स ने बना लिया। वीडियो में एक टाइगर लेपर्ड को मारकर खाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह 15 सेकंड का वीडियो है।
बताया गया है कि गुरुवार को रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर और लेपर्ड के बीच लड़ाई हो गई। लेपर्ड ने टाइगर से काफी बचने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। उसने खुद को बचाने की काफी कोशिश की। वन्य जीव एक्सपर्ट की माने तो बहुत की कम टाइगर और लेपर्ड के बीच लड़ाई देखने को मिलती है। एक्सपर्ट की माने तो शिकार करने में टाइगर और लेपर्ड दोनों ही उस्ताद होते हैं। लेकिन रणथंभौर में एक टाइगर ने फुर्तीले लेपर्ड को महज 15 सेकंड में मार दिया। साथ ही उसे बैठकर खाने लगा। इसकी वीडियो और फोटो सामने आने के बाद लोग शॉक्ड है।
हालांकि, 2 जून को प्रोफेशनल वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हर्षा नरसिम्हामूर्ति ने अपने इंस्टाग्राम(Instgram) पर शेयर किया है। इन तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे है। खबर लिखे जाने तक करीब साढे छह हजार लोग लाइक्स कर चुके है। साथ ही लोग भी फोटो पर तरह—तरह के कमेंट्स कर रहे है। हर्षा नरसिम्हामूर्ति ने तस्वीर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि रणथंभौर में बसे अविश्वसनीय तस्वीर देखने को मिली है। जिसमें टाइगर हत्या करने के बाद लेपर्ड को खाता है।