दहेज के लिए परेशान करने पर महिला ने की आत्महत्या, पति और सास के खिलाफ केस दर्ज
राजस्थान के झालावाड़ जिले के चौमेला शहर में बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने दहेज की मांग से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर खुद को मौत के घाट उतार लिया। बताया जा रहा है कि उसे दहेज के लिए बहुत परेशान किया जा रहा था। इस शर्मसार कर देने वाली घटना से इलाके में दहशत फैली हुई है।;
कोटा। राजस्थान के झालावाड़ जिले के चौमेला शहर में बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने दहेज की मांग से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर खुद को मौत के घाट उतार लिया। बताया जा रहा है कि उसे दहेज के लिए बहुत परेशान किया जा रहा था। इस शर्मसार कर देने वाली घटना से इलाके में दहशत फैली हुई है।
पुलिस ने बताया कि 24 साल की महिला की मौत झालावाड़ जिले के चौमेला शहर में एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को हो गई। गंगाधर के पुलिस उपाधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बृजमोहन मीणा ने बताया कि नैन कंवर ने मंगलवार को घरेलू विवाद के बाद दोपहर को अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया।
नैन के पति की पहचान विक्रम सिंह के रूप में की गयी है और वह डोलीसरना गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के पति एवं सास के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ना तथा आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया है। उन्होंने बताया कि करीब आठ साल पहले महिला की सिंह से शादी हुई थी ।
अधिकारी ने बताया कि महिला के परिजन ने पति एवं ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मार पीट करने और परेशान करने का आरोप लगाया है।