Pilibhit Big Accident: हरिद्वार में गंगा स्नान करके लौट रहे परिवार की पिकअप पीलीभीत में दुर्घटनाग्रस्त, 10 की मौके पर मौत
यूपी के लखीमपुर खीरी निवासी यह परिवार बेटी की शादी के बाद हरिद्वार में गंगा स्नान करने गया था। आज सुबह करीब साढ़े चार बजे उनकी डीसीएम पीलीभीत के गजरौला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पांच घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर बनी है।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) में आज अलसुबह एक बड़ा सड़क हादसा (Big Road Accident) हुआ है। यहां हरिद्वार (Haridwar) से लौट रहे परिवार की डीसीएम पिकअप गाड़ी (Pickup Car) पीलीभीत के पास पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौके पर मौत (10 Killed) हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल (Seriously Injured) हैं। पुलिस (Police) ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के लखीमपुर खीरी निवासी यह परिवार बेटी की शादी के बाद हरिद्वार में गंगा स्नान करने गया था। घर लौटते समय आज सुबह करीब साढ़े चार बजे उनकी डीसीएम पीलीभीत के गजरौला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। डीसीएम में कुल 15 लोग सवार थे। हादसे में दस लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां गंभीर हालत के चलते दो घायलों को बरेली रैफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर पीलीभीत जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।
पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे ने बताया कि हमने उनके परिवारों से संपर्क किया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। हादसे की वजह जांच के बाद सामने आ पाएगी। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दु:ख जताया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीलीभीत जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।