अयोध्या में आगरा से आए परिवार के 12 लोग सरयू नदी में डूबे, चार को बचाया गया, जानिये हादसे की वजह?
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले महेश गुप्ता का परिवार अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचा था। दर्शन के बाद परिवार गुप्तार घाट में सरयू नदी पर स्नान करने पहुंचा था।;
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में आगरा से आए परिवार के 12 सदस्य सरयू नदी के तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीमों ने ढाई साल की बच्ची समेत चार लोगों को तो बचा लिया, लेकिन बाकी सदस्यों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ितों का उचित उपचार और हरसंभव मदद करने के निर्देश जारी किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले महेश गुप्ता का परिवार (15 सदस्य) अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचा था। दर्शन के बाद परिवार गुप्तार घाट में सरयू नदी पर स्नान करने पहुंचा। बताया जा रहा है कि परिवार के चार सदस्य जैसे ही सरयू नदी में उतरे, तेज बहाव की चपेट में आ गए। उन्हें बहता देख परिवार के अन्य सदस्यों ने भी छलांग लगा दी। बहाव इतना तेज था कि कोई भी संभल नहीं पाया। इन्हें डूबता देख मौके पर अफरातफरी मच गई।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बताया जा रहा है कि ढाई साल की बच्ची समेत परिवार के चार सदस्यों को तो बचा लिया गया है, लेकिन बाकी सदस्यों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस का सर्च अभियान अभी तक जारी है।