हापुड़ में 13 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप, आरोपियों का नाम सामने आने पर लोग आक्रोशित, पुलिस बल तैनात

हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी सातवीं की छात्रा है। पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है।;

Update: 2022-09-11 13:09 GMT

उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में स्कूल से घर लौट रही 13 वर्षीय छात्रा से दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया। वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। वारदात से सहमी छात्रा ने चुप्पी साध ली, लेकिन आखिरकार उसने अपने परिजनों को आपबीती सुना दी। चूंकि दोनों आरोपी दूसरे धर्म से हैं, लिहाजा लोगों में आक्रोश है। ऐसे में पीड़िता के गांव में भारी पुलिस बल तैनात (Heavy Police Force Deployed) किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी सातवीं की छात्रा है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि तीन सितंबर को उसकी बेटी स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान दो आरोपियों ने उनकी बेटी को गन्ने के खेत में खींच लिया और इसके बाद दरिंदगी की।

पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपियों ने उनकी बेटी को धमकी दी कि अगर किसी को इस वारदात के बारे में कुछ भी बताया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। उन्होंने कहा कि वो मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। बेटी वारदात के बाद से गुमसुम है। पहले लगा उसकी तबीयत खराब होगी, लेकिन जब लगातार गुमसुम देखा तो उससे कारण पूछा।

परिजनों द्वारा पूछे जाने पर बच्ची ने रोते हुए आपबीती सुना दी। पिता का कहना है कि हमने पुलिस को शिकायत दी है। दोनों आरोपियों का नाम शहजाद और भूरा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनकी बच्ची को न्याय दिलाई जाए।

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

थाना देहात प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि गांव मुरादपुर के रहने वाले शहजाद और भूरे के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी शहजाद को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि भूरे की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि पीड़ित और आरोपी पक्ष, अलग-अलग समुदाय से है। लिहाजा तनाव की स्थिति के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।

Tags:    

Similar News