उत्तर प्रदेश में 15 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, 8 जिलों में भी योगी सरकार ने बदले DM
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों का दबादला कर दिया है। योगी सरकार ने राज्य के 8 जिलों में जिलाधिकारियों का दबादला किया है।;
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों का दबादला कर दिया है। योगी सरकार ने राज्य के 8 जिलों में जिलाधिकारियों का दबादला किया है। इसमें 15 आईएएस का नाम शामिल है। इसमें मेरठ और गाजीपुर समेत 8 जिलों के जिलाधिकारियों का नाम शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात सीएम योगी ने मऊ, मेरठ, ग़ाज़ीपुर, सीतापुर, ललितपुर, इटावा, सुल्तानपुर, संतकबीरनगर जिलों में डीएम का तबादला किया। साथ ही योगी सरकार ने कहा कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है वो तत्काल अपना कार्यभार संभाल लें।
यूपी में योगी सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रही है। अभी हाल ही में योगी सरकार ने 8 जिलों में कप्तान समेत 13 आईपीएस अधिकारियों का भी तबाददला किया था। कुछ दिन पहले ही योगी सरकार ने लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, हरदोई, कानपुर देहात, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, हमीरपुर जिलों में आईपीएस का तबादला किया था।
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण भी फैल रहा है। जिसकों लेकर राज्य सरकार प्रशासनिक फेरबदल कर रही है। अब तक पूरे राज्य में 2 लाख 92 हजार मामले आ चुके हैं। वहीं इसमें से 2 लाख 22 हजार लोगों ठीक हो चुके हैं। इसमें से अभी तक 4,206 लोगों की मौत हो चुकी है।