UP Police Encounter: बागपत में 25 हजारी इनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल, दारोगा भी जख्मी
औसिक्का नहर के पास रविवार सुबह साढ़े तीन बजे गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी फरार होने में कामयाब हो गए। पढ़िये रिपोर्ट...;
उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) में आज सुबह पुलिस और गोतस्करों के बीच आमना-सामना हो गया। पुलिस ने पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने अपनी गाड़ी से पुलिस कार में टक्कर मार दी। इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग (Firing) शुरू करते हुए भागने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। हालांकि उसके साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, एक दारोगा भी जख्मी हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल बदमाश का नाम नफीस पुत्र रफीक निवासी बड़का हाल निवासी दिल्ली बताया गया है। उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि नफीस को घायल हालत में सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि औसिक्का नहर के पास रविवार सुबह साढ़े तीन बजे गोतस्करों से मुठभेड़ हुई थी। सूचना मिली थी कि कई गोतस्कर शिकोहपुर के आसपास क्षेत्र में गोकशी करने वाले हैं। इस पर इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने औसिक्का नहर के पास मोर्चा संभाल लिया। जब एक गाड़ी आते देखा तो उसे रुकवाने का प्रयास किया।
पुलिस का कहना है कि गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की बजाए सीधे पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। पुलिस कार में आगे बैठे दारोगा किरपेंद्र सिंह घायल हो गए। बदमाशों ने फायरिंग शुरू की और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत पलटवार कर दिया। पुलिस की फायरिंग में 35 हजार का इनामी बदमाश नफीस घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस को बदमाशों की गाड़ी से तमंचा और कारतूस के साथ गाय भी बरामद की गई है। आरोपी नफीस को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उसके खिलाफ छह केस दर्ज हैं। उसके तीन साथियों की भी तलाश चल रही है।