Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में रात को सड़क पर जलता मिला युवती का शव, हत्यारों की तलाश जारी
कवि नगर थाना क्षेत्र के लोहा मंडी चौकी क्षेत्र के मुखर्जी पार्क के पास एक युवती का शव जली हालत में सड़क पर मिला। बीच सड़क शव जलता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पढ़िये यह रिपोर्ट,,,;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में बुधवार की रात को सड़क पर युवती का शव जलता (Dead Body Burnt On Road) मिला। लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और युवती को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या (Murder) का मामला है। मामले की जांच चल रही है।
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक कवि नगर थाना क्षेत्र के लोहा मंडी चौकी क्षेत्र के मुखर्जी पार्क के पास एक युवती का शव जली हालत में सड़क पर मिला। आसपास के लोगों ने जब युवती का शव जली हालत में देखा तो पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। स्थानीय पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। कवि नगर पुलिस के सीओ अविनाश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतका की उम्र लगभग 25 साल के आसपास लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा कि उसकी हत्या कैसे हुई।
मामले में एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर सबूत एकत्र किए हैं। युवती की शिनाख्त के लिए डीएनए को सुरक्षित रखा जा रहा है। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और टीमें गठित कर दी गई हैं। आगे की जांच जारी।
पुलिस का अनुमान है कि किसी ने पेट्रोल या किसी अत्यंत ज्वलनशील केमिकल से महिला को जलाया है और उसके चेहरे को भी इस तरह जलाया ताकि उसकी पहचान न हो सके। युवती की शिनाख्त के लिए आसपास के सभी थानों से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।