UP Corona Update : कोरोना संक्रमित 3278 नए मरीज मिले, 188 लोगों की गई जान, जानिये अब कौन से जिले सर्वाधिक प्रभावित
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 95.4 फीसद हो गया है, जबकि कोरोना पॉजीटिविटी रेट 1.1 फीसद दर्ज की गई।;
उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के दावों के बीच बीते 24 घंटे में कोविड संक्रमित 3,278 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस महामारी से लड़ते हुए 188 लोगों ने जान गंवा दी है। वर्तमान में लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, सहारनपुर, वाराणसी ऐसे जिले हैं, जहां सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। हालांकि पहले की तुलना में नए मरीज मिलने का आंकड़ा कहीं ज्यादा कम है। यही कारण है कि योगी सरकार कोविड प्रबंधन को लेकर उठाए गए कदमों पर संतोष जता रही है।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 95.4 फीसद हो गया है, जबकि कोरोना पॉजीटिविटी रेट 1.1 फीसद दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 58270 है, जो कि 30 अप्रैल के पीक के मुकाबले 81.26 फीसद कम है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से 6,995 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान 3,47,821 टेस्ट किए गए। इनमें से 1,59,000 से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए, जो कि एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि अब तक 1,36,81,405 लोगों को वैक्सीन की पहली और 33,93,753 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। अब तक कुल मिलाकर 1,70,74,158 डोज़ दी जा चुकी है।
कहां, कितने मरीज मिले
गोरखपुर में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 206 नए मामले सामने आए हैं। सहारनपुर में 199, गाजियाबाद में 169, वाराणसी में 166, मेरठ में 164 और लखनऊ में 141 नए मरीज पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आए हैं।