Lakhimpur Kheri Accident: लखीमपुर खीरी में ट्रक और रोडवेज बस में आमने-सामने की टक्कर, चार की मौत, कई घायल
लखीमपुर खीरी में एनएच- 730 पर शुक्रवार को रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह बस धौरहरा से लखीमपुर खीरी जा रही थी।;
उत्तर प्रदेश में बड़े सड़क हादसे होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज भी लखीमपुर खीरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और रोडवेज बस के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि दो को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। कई लोग घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखीमपुर खीरी में एनएच- 730 पर शुक्रवार को रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह बस धौरहरा से लखीमपुर खीरी जा रही थी। ईसानगर थाना क्षेत्र के भरेठा गांव के पास यह बस पहुंची तो आमने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। घटनास्थल पर चीख पुकार सुनकर राहगीर मदद के लिए दौड़े।
पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो दो यात्रियों की मौत हो चुकी थी, जबकि बाकी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां भी दो यात्रियों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि घायलों में एक की हालत गंभीर बनी है। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि पीलीभीत के गजरौला में बुधवार की रात पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने पर लखीमपुर खीरी निवासी परिवार के दस सदस्यों की मौत हो गई थी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इससे पूर्व लखनऊ के लतीफ नगर के पास मोहन रोड पर पिकअप और टैंकर के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हुई थी।
14 जून को बदायूं में डीसीएम की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई थी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 घायल हुए। इसी दिन कुशीनगर में बिहार से पंजाब जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए। इसी प्रकार इससे पीछे भी लगातार बड़े सड़क हादसे सामने आ चुके हैं।