सीएम योगी ने गुरु तेग बहादुर को किया नमन, कहा- गुरुओं की शिक्षाएं अपनाने में किसी को नहीं होनी चाहिए दिक्कत

लखनऊ के राजभवन में श्री तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम में शिरकत की बड़ा संदेश दिया। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-07-29 07:24 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ (Lucknow) के राजभवन में गुरु तेग बहादुर जी (Guru Tegh Bahadur Ji) के 400वें प्रकाशोत्सव कार्यक्रम (400th Parkash Utsav) में शिरकत की। उन्होंने लोगों से गुरु तेग बहादुर की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बलिदान की गौरव गाथा (Pride Saga) से प्रेरणा लेना अनिवार्य है। गुरुओं की शिक्षाओं को अपनाने में किसी भी धर्म के लोगों को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव पर सभी भाई-बहनों और प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के चार-चार साहिबजादों से देश और धर्म के लिए बलिदान दे दिया। हमारे गुरुओं ने समाज के जिए जो बलिदान दिया, जो शिक्षाएं दी हैं, उसे कभी भूला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि हमारे गुरुओं की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक है।

सीएम योगी ने कहा कि विकास के साथ हमें आगे बढ़ना चाहिए। हम मंगल ग्रह तक पहुंच गए हैं, लेकिन इतिहास को भूलाकर हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास भारत की विजय की गाथा को प्रमाणित करता है। काशी विश्वनाथ मंदिर को स्वर्ण मंडित करने का काम महाराजा रणजीत सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि हमारे गुरुओं ने जो शिक्षाएं दीं, उसे जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरुओं की शिक्षाओं को अपनाने में किसी भी व्यक्ति को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। 

Tags:    

Similar News