पीलीभीत में बस और बोलेरो में जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत और 32 घायल
एक्सीडेंट के दौरान बस पलट गई और बस के नीचे कई लोग कुचल गए। एसपी जयप्रकाश ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आज सुबह तड़के रोड एक्सीडेंट में सात लोगों की मौत हो गई और 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीलीभीत के एसपी जयप्रकाश ने बताया कि जिले के पूरनपुर में एक बस और बोलेरो की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी और 32 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बस लखनऊ से पीलीभीत आ रही थी, और बोलेरो पुरापुर की तरफ से आ रही थी। दुर्घटना पूरनपुर की सीमाओं पर हुई। एक्सीडेंट के दौरान बस पलट गई और बस के नीचे कई लोग कुचल गए। एसपी जयप्रकाश ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसे में ज्यादातर पीड़ित पीलीभीत के बताए जा रहे हैं।