Sambhal Acid Attack: संभल में दलित महिला पर एसिड अटैक, हालत गंभीर, वारदात की वजह चौंकाने वाली
यह मामला संभल के ऐंचोड़ा कंबोह थाना के गांव मंडावली रसूलपुर का है। पीड़ित महिला के पति ने ग्राम प्रधान के साथ ही पुलिस पर भी बड़ा आरोप लगाया है। पढ़िये रिपोर्ट...;
उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में एक दलित महिला पर एसिड अटैक (Acid Attack On Dalit Women) हुआ है। इस बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वारदात चुनावी रंजिश (Electoral Rivalry) को लेकर बताई जा रही है। पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में उसके पक्ष में वोट नहीं देने के चलते यह एसिड अटैक (Acid Attack) कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर पुलिस पहले ही कार्रवाई करती तो यह घटना नहीं होती। उधर, पुलिस (Sambhal Police) का कहना है कि नामित आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संभल के ऐंचोड़ा कंबोह थाना के गांव मंडावली रसूलपुर का मामला है। यहां दबंग एक दलित बुजुर्ग महिला को खेत में खींच कर ले गए और बंधक बनाकर घंटों उससे मारपीट की। मारपीट से मन नहीं भरा तो उन्होंने बुजुर्ग महिला के चेहरे पर एसिड डाल दिया। पीड़ित महिला के पति ने आरोप लगाया कि यह एसिड अटैक ग्राम प्रधान ने कराया है। उनकी पत्नी ने ग्राम प्रधान को पंचायत चुनाव में वोट नहीं दिया था। इस बात से वो नाराज चल रहा है।
पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि उसने पहले भी मारपीट की थी। पुलिस को शिकायत भी दी, लेकिन ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो शायद दबंगों में यह अपराध करने की हिम्मत नहीं आती। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ अंग भंग एवं SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस पूरी घटना पर ASP श्रीश चंद्र ने कहा कि कल शाम इस पीड़ित महिला को संदिग्ध अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनका इलाज चल रहा है। आरोपियों को नामित किया गया है, वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप सामने आ रहे हैं, उनकी भी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।