पीलीभीत में 'नागिन और सपेरा' रूप धरकर डांस करने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SP ने दी यह चेतावनी

पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली में आजादी के अमृत महोत्सव पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दारोगा और सिपाही ने नागिन और सपेरा रूप धरकर डांस किया। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मचा, जिसके बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-08-18 08:54 GMT

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) के पूरनपुर कोतवाली में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) पर नागिन और सपेरे का रूप धरकर डांस करने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एसपी दिनेश कुमार पी (SP Dinesh Kumar P) ने दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन (Police Line) हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई सीओ की जांच के आधार पर हुई है। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया है कि भविष्य में ऐसी कोई हरकत नहीं होनी चाहिए, जिससे वर्दी की गरिमा भंग हो।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली में आजादी के अमृत महोत्सव पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंड-बाजे वाले बुलाए गए। ध्वजारोहण के बाद दारोगा और सिपाही ने नागिन फिल्म की धुन पर डांस किया। दारोगा जहां नागिन बने सिपाही के आगे वाद्य यंत्र पकड़कर धुन बजाते दिखे तो सिपाही भी जमकर नृत्य करता दिखाई दिया।

दारोगा और सिपाही के इस डांस का किसी ने वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो अपलोड हुआ, वैसे ही यह तेजी से वायरल हो गया। कई लोग मांग करने लगे कि दोनों पुलिसकर्मियों ने वर्दी की गरिमा को भंग कर दिया है। इन दोनों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एसपी दिनेश कुमार ने मामले की जांच सीओ को सौंपी थी। अब सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

एसपी दिनेश कुमार ने बताया कि झंडा फहराने के बाद एक एसआई और एक कांस्टेबल ने ऐसे गाने पर डांस किया, जिसकी जरूरत नहीं थी। हालांकि उन्हें सख्त चेतावनी दी गई और दोनों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों पुलिसकर्मी नशे में नहीं थे, लेकिन वर्दी में अनुचित हरकत करने पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जरूरत नहीं है। 

Tags:    

Similar News