Firozabad Accident: आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर पिकअप गाड़ी को कंटनेर ने मारी टक्कर, दो किसानों समेत पांच लोगों की मौत
यह हादसा बीती देर रात करीब ढाई बजे आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर टूंडला टोल प्लाजा के नजदीक हुआ। बताया जा रहा है कि मैक्स पिकअप आलू लेकर जसराना से आगरा मंडी जा रही थी।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) में टूंडला टोल प्लाजा (Tundla Toll Plaza) के नजदीक मैक्स पिकअप (Mac Pick Up) गाड़ी को पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर (Truck) ने टक्कर मार दी। हादसे में दो किसानों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। घायल मैक्स चालक को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। पुलिस (Agra Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार-बुधवार की देर रात आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर यह हादसा रात करीब ढाई बजे टूंडला टोल प्लाजा के नजदीक हुआ। बताया जा रहा है कि जसराना से मैक्स पिकअप आलू लेकर आगरा मंडी जा रही थी। टायर पंक्चर होने के बाद टोल प्लाजा के पास गाड़ी खड़ी कर दी थी।
इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसा होते देख लोग मदद के लिए पहुंचे तो चार की मौत हो चुकी थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहे थे। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक और व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरा शख्स गंभीर रूप् से घायल है। बताया जा रहा है कि वो गाड़ी चालक है।
हादसे में 19 वर्षीय राम बहादुर, 17 वर्षीय राहुल, 30 वर्षीय राजेश कुमार लोधी, 28 वर्षीय दशरथ लोधी के साथ ही पंक्चर जोड़ने वाले 18 वर्षीय वली मोहम्मद की भी मौत हो चुकी है। मैक्स मालिक राजकुमार गंभीर रूप से घायल है। मृतक कन्हैया जसराना के नगला गांव, सिरसागंज थाना के गांव बझेरा से थे, जहां मातम पसरा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।