Agra Accident: आगरा में दो ट्रकों के बीच फंसा सवारियों से भरा टैंपो, 5 की मौत
Agra Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।;
Agra Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, आज शनिवार को आगरा में नेशनल हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह हादसा में दो ट्रकों की टक्कर के बीच सवारियों से भरा टैंपो फंस गया, जिसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक एक्टिवा सवार घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, आगरा में नेशनल हाईवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने यह भीषण हादसा हुआ। इस दौरान ही ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रेडलाइट के पास एक ऑटो को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि पांच लोग दो ट्रकों के बीच में फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों में दो महिला, दो पुरुष और एक किशोर शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :- Ghaziabad Gang Rape: गाजियाबाद में स्कूटी सीख रही युवती को अगवा कर गैंगरेप, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मौके पर मौजूद चश्मदीद लोगों ने बताया कि ऑटो वाला इधर साइड ही आ रहा था, उसके पीछे से ट्रक वाला आ रहा था। ट्रक वाले ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी और आगे चल रहे ट्रक के बीच में ऑटो फंस गया। उन्होंने बताया कि हादसे का बाद लोगों की चीख पुकार मच गई। जब तक ट्रकों में फंसे लोगों को निकाला गया तब तक सभी की मौके पर ही मौत हो गई।