मैनपुरी में यूपी पुलिस की महिला कांस्टेबल ने पति को जमकर पीटा, पीड़ित ने दौड़कर बचाई अपनी जान, जानें पूरा मामला
आगरा में सिपाही के पद पर तैनात महिला सिपाही का पति भी सिपाही पद पर तैनात है। महिला सिपाही ने पुलिस के समक्ष जो आरोप लगाए हैं, उससे पुलिसकर्मी भी सकते में हैं। हालांकि अभी केस दर्ज नहीं हुआ है।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) में सिपाही पत्नी (Lady Constable) ने अपने पति (Husband) को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पति जान बचाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। मामला पुलिस (Mainpuri Police ) के पास पहुंचा तो पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराने की बजाय पुलिस उसके पति को समझाने लगी। हालांकि अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगरा में सिपाही के पद पर तैनात महिला सिपाही का पति भी सिपाही है। उसका देवर अपनी पत्नी के साथ मैनपुरी में रहता है। उसे शक था कि उसके सिपाही पति का अपने ही छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंध है। जब सिपाही पति मैनपुरी जाने की बात कहकर घर से निकला तो सिपाही पत्नी ने भी उसका पीछा करना शुरू कर दिया।
सिपाही पत्नी राधारमन रोड पर स्थित होटल में पहुंची और रिसेप्शन पर रजिस्टर देखा। सिपाही पत्नी का गुस्सा उस समय भड़क गया, जब रजिस्टर में उसने अपने सिपाही पति का नाम लिखा देखा। इसके बाद वो कमरे के सामने पहुंची और होटल स्टाफ से कमरा खुलवाया। अंदर का नजारा देखकर उसने आपा खो दिया और पति को पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं, उसने पति के साथ पकड़ी गई महिला को भी थप्पड़ जड़ने शुरू किए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले गई। यहां सिपाही पत्नी ने खुलासा किया, उससे सभी सकते में आ गए। उसने कहा कि उसका पति उसकी हत्या करना चाहता है। उसके दो बच्चे हैं और पति कभी उनका ख्याल नहीं रखता। संबंधित पुलिस का कहना है कि यह घरेलू विवाद है और अभी तक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिली तो तुरंत आगे की कार्रवाई की जाएगी।