UP: ट्रेन में मॉब लिंचिंग के लिए AIMIM ने RSS को ठहराया जिम्मेदार, ओवैसी बोले- ये भागवत के बयान का रिएक्शन तो नहीं
मुरादाबाद के एक कारोबारी के साथ हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर एआईएमआईएम ने आरएसएस पर निशाना साधा है। एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा, ''क्या यह मोहन भागवत के बयान का रिएक्शन है?;
मुरादाबाद के एक कारोबारी के साथ हुई मॉब लिंचिंग की घटना (Mob Lynching Case) को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) ने शनिवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) पर निशाना साधा है। ट्रेन में असीम हुसैन के साथ हुई मॉब लिंचिंग के लिए AIMIM नेता शौकत अली (Shaukat Ali) ने मोहन भागवत को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी आरएसएस पर सवाल उठाए हैं।
AIMIM नेता शौकत अली ने कहा, ''क्या यह मोहन भागवत के बयान का रिएक्शन है? अली ने कहा मुरादाबाद के पीतल व्यापारी असीम हुसैन (Aseem Hussain Mob Lynching) के साथ चलती ट्रेन में मॉब लिंचिंग हुई। उन्हें धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया, कपड़े उतारकर बेल्ट से पीटा गया।" वहीं, एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने घटना का शिकार होने का दावा कर रहे एक शख्स का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें पीड़ित ने बताया है कि कैसे भीड़ ने उन पर हमला किया।
उसने बताया वह दिल्ली से मुरादाबाद आ रहा था और दिल्ली से ट्रेन में सवार हुआ था। उस शख्स ने कहा, "जब ट्रेन हापुड़ स्टेशन पर रुकी तो कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। उसी समय कोई चिल्लाया 'यह चोर है' और मेरे आसपास के लोगों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मुझे 'जय श्री राम' के नारे लगवाने के लिए भी मजबूर किया, लेकिन मैंने मना कर दिया।"
वहीं, इसी घटना पर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा, "असीम हुसैन को ट्रेन में पीटा गया, उसके कपड़े उतार दिए गए और 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया। आरएसएस के मोहन (Mohan Bhagwat) ने "हजार साल के युद्ध" का जिक्र किया था, क्या ये उसी जंग का एक और सबूत है? इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।