Kashi Vishwanath मंदिर दर्शन शुल्क बढ़ने पर भड़के अखिलेश, कहा- BJP ने धर्म को बनाया व्यापार
Kashi Vishwanath Mandir: सावन का महीना इस बार चार जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इसी को देखते हुए वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए फीस बढ़ा दी गई है। इसको लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है।;
Kashi Vishwanath Ticket Fee: सावन का महीना इस बार चार जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इसी को देखते हुए वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath) में दर्शन के लिए फीस बढ़ा दी गई है। इसके साथ सावन के महीने में गंगा आरती को देखने में भी फीस की बढ़ोतरी की गई है। यही नहीं, सोमवार के दिन तीन से चार गुना तक दर्शन-आरती के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, दर्शन आरती के लिए एक नई लिस्ट जारी की गई है। इस दौरान शुल्क बढ़ाए जाने पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।
इस फीस बढ़ाए जाने को लेकर समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि भाजपा सरकार से आग्रह है कि ‘बाबा विश्वनाथ जी’ के दर्शन पर शुल्क लगाकर गरीबों, सच्चे भक्तों व आम जनता से ‘दर्शन का अधिकार’ न छीने। भाजपा ने धर्म को व्यापार बना लिया है। निंदनीय!
ये भी पढ़ें... Kashi Vishwanath में बाबा के दर्शन करने होंगे मंहगे, जानें श्रद्धालुओं को कितना चुकाना होगा शुल्क
सावन में बढ़ती हुई भीड़ को काबू करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए नई रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। यह नई रेट लिस्ट 4 जुलाई से 31 अगस्त तक जारी रहेगी। इस नई रेट लिस्ट में बताया गया है कि आम दिनों में जहां 300 रुपये था वह अब बढ़कर सावन माह में 500 रुपये हो गया। साथ ही सावन के सोमवार दिन 750 रुपये कर दिया गया है।