लखनऊ में क्रिकेट मैदान पर बीजेपी को मिली सपा से करारी शिकस्त, अखिलेश ने दी बधाई तो यूजर्स बोले...
लखनऊ के केडी सिंह 'बाबू' स्टेडियम में 16-16 ओवर के इस मैच में बीजेपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए तो वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सपा विधायकों की टीम ने सिर्फ 14वें ओवर में 91 बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली।;
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों के बीच क्रिकेट का मैत्री मैच (Cricket Friendly Match) खेला गया। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम (KD Singh Babu Stadium) में 16-16 ओवर के इस मैच में बीजेपी की टीम (BJP MLA's Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए तो वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी समाजवादी पार्टी की टीम (SP MLA's Team) ने सिर्फ 14वें ओवर में ही 91 बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली। विजेता टीम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की और ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई। यह फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रही है। यूजर्स इस पर विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर यूजर रोशन कुमार ने लिखा, ' सियासी मैदान में भले ही सपा बाजी नहीं मार पाई, लेकिन खेल के मैदान में समाजवादी पार्टी ने भाजपा को हरा दिया है। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सपा और बीजेपी के विधायकों के बीच हुए क्रिकेट मैच में सपा के विधायकों ने बीजेपी विधायकों को सात विकेट से हरा दिया है।' विनय नामक यूजर ने लिखा, 'आजमगढ़ और रामपुर में किसे मिलेगी जीत?' कांग्रेस नेता भास्कर चुघ ने लिखा, 'सपा के विधायक भाजपा के विधायकों के साथ फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं? दुर्भाग्य है उत्तर प्रदेश का भी और हिंदुस्तान का भी।'
बता दें कि क्रिकेट मैत्री मैच में बीजेपी ने निर्धारित 16 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए तो वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सपा विधायकों की टीम ने सिर्फ 14वें ओवर में ही 91 बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली। सपा विधायक टीम की ओर से राम सिंह पटेल ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। बीजेपी की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ रितेश गुप्ता ने सर्वाधिक 37 रन तथा पीएन पाठक ने 24 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं सका।