अखिलेश यादव ने कैराना से नाहिद हसन का टिकट काटा, अनुराग ठाकुर बोले- सपा में कई दंगाई शामिल
कैराना से टिकट मिलने के बाद गुंडा एक्ट में नाहिद हसन को गिरफ्तार किया गया था। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अब सपा की ओर से नाहिद हसन की जगह उसकी बहन इकरा को टिकट दिया है, जिसके बाद बीजेपी को दोबारा प्रहार करने का मौका मिला है।;
उत्तर प्रदेश (UP) में विधानसभा चुनाव (Assembly) के लिए भाजपा (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है। इसके चलते दोनों ही राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज चल रही है। अब सपा ने जो कदम उठाया है, उससे बीजेपी को दोबारा से तीखा प्रहार करने का अवसर मिल गया है। कैराना (Kairana) से नाहिद हसन (Nahid Hasan) का टिकट गिरफ्तारी के बाद काट दिया है, लेकिन इसकी जगह अब नाहिद हसन की बहन इकरा (Iqra) को टिकट दे दिया है। इसके कारण बीजेपी ने इसे असली सपा समाजवादी करार दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सपा में शामिल होने वाले लोग दंगा करते हैं, भाजपा में शामिल होने वाले लोग दंगाइयों को पकड़ते हैं। सपा विधायक या तो जेल में हैं या जमानत पर, यही उनका असली खेल है। यह स्पष्ट है कि स्वच्छ चरित्र वाले लोग भाजपा में शामिल होते हैं, और खून से लथपथ कई दंगाइयों सहित सपा में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि सपा का एक नंबर का प्रत्याशी अब जेल में है, जबकि दूसरा बेल पर है। उन्होंने कहा कि यही सपा समाजवादी है।
नाहिद हसन की शनिवार को हुई थी गिरफ्तारी
कैराना से सपा गठबंधन के विधायक नाहिद हसन गैंगस्टर के मामले में फरार होने के चलते वकील की मौजूदगी में पहले चरण के चुनाव के नामांकन के पहले दिन एसडीएम कोर्ट शामली में पर्चा दाखिल कराया गया था। दोपहर बाद उसे दाखिल भी करा दिया गया। अब नाहिद हसन को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नाहिद हसन के साथ ही उनकी मां तबस्सुम हसन समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।