UP Budget 2022: अखिलेश यादव ने सीएम योगी को 'समाजवाद' का पाठ पढ़ाया, बोले- इसके बिना 'राम राज्य' अधूरा
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा सत्र में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखे प्रहार किए। इसके बाद अखिलेश भी पीछे नहीं हटे और समाजवाद का पाठ पढ़ा दिया। पढ़िये यह रिपोर्ट...;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विधानसभा सत्र के पांचवें दिन आज यूपी सरकार (UP Government) की उपलब्धियां गिनवाईं तो वहीं विपक्ष पर तीखे प्रहार भी किए। उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर ताबड़तोड़ तीर चलाए। खास बात है कि सपा प्रमुख भी सीएम योगी पर पलटवार करने में पीछे नहीं हटे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार (BJP Government) जनता से जुड़े असल मुद्दों (Common Man Issues) पर बहस नहीं चाहती। सरकार दूसरे मुद्दों पर बहस चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी यही चाहती है कि असल मुद्दों पर बहस ना हो सके। बेरोजगारी कब तक दूर होगी? पेपर लीक होने की वजह से इतनी भर्तियां निरस्त हो गई, लेकिन सरकार इस बहस पर नहीं जाना चाहती। उन्होंने कहा कि सरकार बहस के दूसरे मुद्दे चाहती है, लेकिन हम और विपक्ष का प्रयास है कि जनता से जुड़े मुद्दों पर ही बहस हो।
उन्होंने कहा कि सपा के विकास कार्य पूछे जाते हैं। कानपुर मेट्रो की शुरुआत सपा सरकार के दौरान हुई थी। यूपी में जो एक्सप्रेसवे दिखते हैं, वो एसपी के ही एक्सप्रेसवे हैं। वर्तमान सरकार तो विकास कार्यों को ही रोक देती है। उनसे पूछे कि उन्होंने कौन सा बड़ा काम किया है?
अखिलेश ने कहा कि वो खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं। मैंने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की है, लेकिन मैं राष्ट्रवादी नहीं हूं। समाजवाद के बिना सामाजिक न्याय 'राम राज्य' अधूरा है। 'राम राज्य' बनाने के लिए आपको सामाजिक न्याय करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सपा जाति जनगणना के पक्ष में है। सरकार कह रही है कि वे डेटा सेंटर बनाएंगे तो सरकार जाति जनगणना के लिए आगे क्यों नहीं आ रही है?
अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी कहते हैं कि सपा शासन में चीनी मिलें बंद हो गई हैं। उन्हें बताना चाहिए कि कौन सी मिलें बंद की हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को बस झूठ बोलना आता है। प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है। आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। महिलाओं के साथ अपराध हो रहा है। महिला आयोग के पास भी सर्वाधिक शिकायतें यूपी से आ रही हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का पूरा ध्यान केवल जनता को गुमराह करना है।
बता दें कि आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा सत्र के पांचवें दिन विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को जनता ने जनादेश दिया है, अगर इसका अपमान किया जाए तो यह जनता का अपमान होता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनादेश का निरादर न करे। सीएम योगी ने और क्या कहा, यहां पर क्लिक करें और पूरी खबर पढ़िये।