Kasganj Kisan Mahapanchayat में अखिलेश बोले, 'नए कृषि कानून कर देंगे किसानों को बर्बाद

सपा प्रमुख ने केंद्र के साथ-साथ योगी सरकार पर भी निशाना साधा। कहा कि किसान और युवा मिलकर इस सरकार को कुर्सी से नीचे उतार देंगे। कृषि कानून वापस न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।;

Update: 2021-03-13 10:40 GMT

समाजवादी पार्टी की ओर से शनिवार को कासगंज के बारह पत्थर मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महापंचायत के मंच से तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि ये नए कृषि कानून किसानों को पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे। किसान चाहते हैं कि तीनों कृषि कानून वापस हों, लेकिन सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को आतंकवादी, देशद्रोही और न जाने क्या क्या कहा, लेकिन किसान और नौजवान सब एक साथ हैं, जो कि सरकार को कुर्सी से उतारने का काम करेंगे।

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एमएसपी के नाम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों को कहीं भी एमएसपी नहीं मिल रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सपा के शासन में किसानों को तमाम सुविधाएं और लाभ मिलेंगे। साथ ही, कृषि कानून वापस होने तक केंद्र के खिलाफ लड़ाई में भी लगातार साथ देने का भरोसा दिया। महापंचायत को महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य ने भी संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सपा-महानदल गठबंधन को मजबूत करने को आह्वान किया। 

Tags:    

Similar News