इनकम टैक्स की छापेमारी पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- देखते जाओ प्रदेश में दिल्ली से कौन-कौन आता है ...

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के तीन नेताओं के आवास पर आयकर विभाग ( Income Tax Department) की छापेमारी की कार्रवाई पर सपा (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को भाजपा (bjp) पर निशाना साधा है।;

Update: 2021-12-18 07:18 GMT

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के तीन नेताओं के आवास पर आयकर विभाग ( Income Tax Department) की छापेमारी की कार्रवाई पर सपा (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को भाजपा (bjp) पर निशाना साधा है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय (Rajiv Rai) और उनके निजी सचिव जैनेंद्र यादव (ainendra Yadav) समेत कई नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है। कि चुनाव आते ही भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा यह सब पहले भी हो सकता था, लेकिन यह कार्रवाई चुनाव से ठीक पहले की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भेदभाव के साथ काम करती है। इस सरकार ने लोगों को परेशान किया है। लेकिन अब जनता ने तय कर लिया है कि बीजेपी को खत्म करना है।

गौरतलब है कि इन दिनों अखिलेश यादव समाजवादी विजय यात्रा पर हैं। इसी क्रम में अखिलेश ने रायबरेली में संवाददाताओं से कहा, "अभी तो IT (इनकम टैक्स) आया है। अभी तो ईडी, सीबीआई को अभी उत्तर प्रदेश आना है। आप लोग देखते है जाइए कि अब दिल्ली से किसे भेजते है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार देखकर भाजपा खफा है। वह जो कुछ भी कर ले राज्य में उनकी सरकार नहीं बनेगी। यादव ने कहा कि प्रदेश में फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के इन प्रयासों से साइकिल की रफ्तार नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा कि अब यूपी में कई एजेंसियां आएंगी। सपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव को देखते हुए आयकर विभाग ने यह छापेमारी की है। ताकि सपा नेताओं को बदनाम किया जा सके। यादव ने कहा कि प्रदेश में ठोको राज चल रहा है।

उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि जब किसानों को कुचलने के मामले में जांच एजेंसी की रिपोर्ट आई है तो भाजपा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? गौरतलब है कि आयकर विभाग ने आज अखिलेश यादव के करीबी नेताओं के ठिकाने पर छापेमारी की है। जिसमें सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, अखिलेश के पीएस जैनेंद्र यादव और RCL ग्रुप के मालिक मनोज यादव शामिल है।

Tags:    

Similar News