UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने 'आतंकियों के तार सपा से जुड़ने' के आरोपों पर किया पलटवार, बोले- हम लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया था कि अहमदाबाद बम धमाकों के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। अब अखिलेश यादव ने भी जवाब दिया।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ सियासत और ज्यादा गरमाती जा रही है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अहमदाबाद बम धमाकों (Ahmedabad Bomb Blasts) के तार सपा से जुड़े होने के आरोप लगाए थे, जिस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पलटवार किया है। साथ ही दावा किया कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अनुराग ठाकुर जो सवाल पूछ रहे हैं, तो जिस समय वह घटना हुई थी, तो अनुराग ठाकुर और नीरज शेखर एक ही गाड़ी में बैठकर रक्षा कार्यालय गए थे। वहां प्रादेशिक सेना की ट्रेनिंग थी। उन्होंने कहा कि अगर मैं आतंकवादी हूं तो अनुराग ठाकुर भी आतंकवादी होंगे।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि प्रदेश कानून से चलता है। समाजवादी पार्टी ने ठानी है कि संस्थाओं को मजबूत करेगी। हम कोई भी नया राज लेकर नहीं आएगी, जिसके लिए संस्थाओं को हटाना पड़े। उन्होंने कहा कि हमारे देश का सबसे बड़ा चुनाव हो रहा है। हम यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया था कि मैंने कल भी कहा कि अहमदाबाद बम धमाकों के तार सीधे तौर पर सपा से जुड़े हैं। उन्होंने सवाल भी उठाया था कि अखिलेश यादव इस पर अभी तक मौन हैं और इसका कारण क्या है? उन्होंने इसका कारण बताते हुए भी निशाना साधा और कहा था कि आतंकी का अब्बूजान समाजवादियों का भाईजान है, इसलिए अखिलेश की बंद है ज़ुबान।
बता दें कि 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में हुई इस आतंकी वारदात में 55 लोग मारे गए थे, जबकि अन्य कई लोग घायल हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने इस वारदात में शामिल 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। इसके अलावा 11 दोषियों को आखिरी सांस तक जेल में रहने की सजा दी है।