अखिलेश यादव बोले- बीजेपी के पास संवेदनशील ह्रदय नहीं, बस रचते हैं स्वांग, बताई यह वजह

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ने आज एक वीडियो शेयर करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है।;

Update: 2022-06-03 10:15 GMT

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की दोबारा से सरकार बनने के बाद से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार हमलावर रहे हैं। वे योगी सरकार (Yogi Government) को घेरने का कोई भी मौका नहीं चूकते। बुलडोजर (Bulldozer Action) और लाउडस्पीकर (Loudspeaker Controversy) का मुद्दा हो या ज्ञानवापी मस्जिद केस (Gyanvapi Masjid Case) से लेकर अन्य धार्मिक स्थलों पर चल रहे विवाद हो या फिर महंगाई (Dearness) और बेरोजगारी (Unemployment) हो, अखिलेश यादव इन तमाम मुद्दों को उठाते रहे हैं। आज भी उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोला है। खास बात है कि इस बार बीजेपी नेताओं में असंवेदनीश ह्रदय होने का आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट लिखा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'ये है 2022 तक सबको घर देने का झूठा वादा करनेवाली भाजपा का सच। आंसुओं का मोल समझने के लिए एक संवेदनशील हृदय चाहिए होता है… जो भाजपा सरकार में नहीं है।' उन्होंने आगे लिखा कि संस्कृति का झूठा स्वांग रचनेवाले जान लें कि हमारी संस्कृति में तो चिड़ियों के घोंसले भी नहीं तोड़े जाते हैं।

बता दें कि इस वीडियो में कुछ महिलाएं रोते हुए दिखाई दे रही है। पीछे घरों का मलबा दिखाई दे रहा है। इसमें महिला से पूछा जाता है कि आपका घर भी तोड़ दिया... आपको किसी ने नहीं बताया। महिला रोते हुए बताती है कि अगर पहले बता देते तो हम घर खाली कर देते। जब पूछा कि सामान मलबे में दब गया तो रोते हुए वो जवाब भी नहीं दे पाई।

अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर जहां लोग अवैध निर्माण पर सही कार्रवाई को ठीक बता रहे हैं तो वहीं कई लोग ऐसे हैं कि किसी को पूर्व सूचना दिए बिना घर गिरा देना ठीक नहीं है चाहे ही वो घर अवैध ही क्यों न हो? बता दें कि यूपी में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। विपक्ष भी यही आरोप लगाता रहा है कि यूपी सरकार पूर्व में सूचना दिए बिना ही घरों को भी जमींदोज कर दिया जाता है। पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को चेताया था कि अवैध कब्जों की कार्रवाई से किसी निर्दोष व्यक्ति का नुकसान नहीं होना चाहिए। सभी नियमों का पालन करके ही यह कार्रवाई की जाए। 

Tags:    

Similar News