गंगा एक्सप्रेसवे पर अखिलेश यादव बोले, ये BSP की सरकार का था प्रोजेक्ट, जानें क्या है पूरा मांझरा
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के तमाम विकास कार्यों को अपना प्रोजेक्ट बताने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अब ट्रैक बदल दिया है। दो दिन रायबरेली (Rae Bareli,) पहुंचे अखिलेश यादव ने मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस को बहुजन समाज पार्टी का पुराना काम बताया है।;
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के तमाम विकास कार्यों को अपना प्रोजेक्ट बताने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अब ट्रैक बदल दिया है। दो दिन रायबरेली (Rae Bareli,) पहुंचे अखिलेश यादव ने मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस को बहुजन समाज पार्टी का पुराना काम बताया है। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दूसरी सरकारों के काम का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने का शौक है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Prades) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) समाजवादी पार्टी सरकार (Samajwadi Party Government ) के कार्यकाल में विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास कर रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हमारा काम था, इसी तरह हमने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नए स्वरूप का काम शुरू किया।
अखिलेश यादव ने कहा कि अब गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway), जिसका पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को शाहजहांपुर में शिलान्यास करेंगे, मायावती जी का प्रोजेक्ट था. एक बार मायावती जी ने सपना देखा था कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। समाजवादी पार्टी के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अब बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के पुराने कार्यों को अपना बनाने का काम शुरू कर दिया है.
बहुजन समाज पार्टी की सरकार के कार्यकाल में गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना पर मंथन शुरू हुआ था। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh,)ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार का उत्तर प्रदेश में कोई लेना-देना नहीं है. वे हमारे अधिकांश कामों को पूरा करने में शामिल हैं। अब उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के पुराने कामों को भी हाथ में लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) का सपना था कि गंगा एक्सप्रेस-वे बनाया जाए। उस योजना पर काम भी शुरू होने को तैयार था।