Aligarh Kisan Mahapanchayat : रालोद नेता जयंत चौधरी ने केस दर्ज होने के बाद कसा सीएम योगी पर तंज!, बोले- बाबा बता दें कब और कहां...

राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी पर बिना अनुमति लिए अलीगढ़ में किसान महापंचायत करने का आरोप है। उनके साथ ही पंचायत में शामिल पांच हजार से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।;

Update: 2021-02-11 05:31 GMT

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) की ओर से अलीगढ़ (Aligarh) में आयोजित किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) में हिस्सा लेने वाले लोग मुश्किलों में फंस गए हैं। पुलिस ने रालोद नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) समेत पांच हजार से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया है। आरोप है कि जयंत चौधरी ने इस महापंचायत को करने के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी। महापंचायत में कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन नही हुआ। केस दर्ज होने के बाद रालोद नेता ने बिना नाम लिए सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) पर तंज कसा है, वहीं उनके समर्थकों में भी खासा गुस्सा है। 

रालोद समर्थक सोशल मीडिया पर योगी सरकार के साथ-साथ केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि जब भी उनके नेता बुलाएंगे, वे गिरफ्तारी देने आ जाएंगे। जयंत चौधरी ने खुद भी ट्वीट किया है, जिसमें लिखा, 'बाबा बता दें कब और कहां गिरफ़्तारी देनी है!' बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब रालोद की ओर से बिना अनुमति लिए महापंचायत बुलाई गई थी। इससे पहले सहारनपुर के शामली में भी रालोद ने अनुमति न मिलने के बावजूद किसान महापंचायत की थी। शामली किसान महापंचायत में भी भारी भीड़ उमड़ी थी। हालांकि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस महापंचायत से खुद को यह कहकर अलग कर लिया था कि इस महापंचायत से भाकियू का कुछ लेना-देना नहीं है।

कांग्रेस ने भी बिना अनुमति की महापंचायत

कांग्रेस की ओर से सहारनपुर के चिकलाना में आयोजित किसान महापंचायत भी बिना अनुमति के हुई है। स्थानीय जिला प्रशासन ने यहां पर 5 अप्रैल तक धारा 144 लगा रखी है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया था कि यह धारा छह फरवरी से लगी है। ऐसे में बिना धरना, रैली या महापंचायत बिना अनुमति न करने के आदेश हैं। इसके बावजूद कांग्रेस नेताओं ने यह दलील देकर किसान महापंचायत का आयोजन टालने से मना कर दिया कि इसके लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं होती।

Tags:    

Similar News