Aligarh Murder: कैंची से गोदकर की पत्नी की हत्या, भाई को भी नहीं बख्शा, फिर थाने पहुंचकर बताई वारदात की वजह
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिसावा क्षेत्र गांव डेटा खुर्द में अमोद कुमार पुत्र विजय सिंह गांव में दूध का व्यवसाय करता है। रात को वह अपनी पत्नी पूनम के साथ रोजाना की तरह कमरे में सोने गया था। रात करीब डेढ़ बजे परिजनों को पूनम के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।;
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक पति ने अपनी पत्नी की कैंची से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी पर इस कदर खून सवार था कि उसने बीच-बचाव के लिए आए अपने भाई को भी नहीं बख्शा और उस पर भी हमला कर दिया। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। घायल को उसके परिजन इलाज के लिए नोएडा लेकर गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिसावा क्षेत्र गांव डेटा खुर्द में अमोद कुमार पुत्र विजय सिंह गांव में दूध का व्यवसाय करता है। रात को वह अपनी पत्नी पूनम के साथ रोजाना की तरह कमरे में सोने गया था। रात करीब डेढ़ बजे परिजनों को पूनम के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। चीख सुनकर जब अमोद का भाई प्रमोद वहां पहुंचा तो देखा कि उसकी भाभी लहूलुहान है और अमोद उस पर कैंची से वार कर रहा है।
प्रमोद ने जब अपनी भाभी को बचाने का प्रयास किया तो अमोद ने उस पर भी हमला कर दिया। हमले में अमोद गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं पूनम ने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी ने थाने आकर सरेंडर कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म तो कबूल लिया है, लेकिन वारदात की वजह अभी नहीं बताई है। पुलिस को शक है कि यह हत्या शक या घरेलू विवाद के चलते की गई है। घायल अमोद को उसके परिजन नोएडा इलाज कराने ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान और मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।