Aligarh Accident: अलीगढ़ में अनियंत्रित बस फ्लाईओवर से नीचे गिरी, हादसे में एक की मौत, 25 से ज्यादा घायल
अलीगढ के थाना रोरावर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह बस चालक नियंत्रण खो बैठा। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।;
उत्तर प्रदेश के दिल्ली से फर्रुखाबाद (Delhi to Farrukhabad) जा रही एक बस आज सुबह अलीगढ़ (Aligarh) में फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। हादसे में एक यात्री की मौत (One Passenger Killed) हो गई, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीगढ के थाना रोरावर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह बस चालक नियंत्रण खो बैठा। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। अनियंत्रित बस फ्लाईओवर से नीचे पलट गई। हादसे में बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों के चिलाने की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को राहगीरों की मदद से अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज समेत जिला अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि करीब 25 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि यूपी में बड़े सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। कुछ दिन पहले ही बाराबंकी में दो डबल डेकर बसों में टक्कर हो गई थी। हादसे में आठ यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों यात्री घायल हुए थे। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बस चालक ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस को खड़ी कर दी ताकि अन्य यात्री कैंटीन जाकर खाना खा सके। इस बस चालक ने बस को कैंटीन की पार्किंग में खड़ी नहीं की थी।
ऐसे में पीछे से आ रही डबल डेकर बस ने साइड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए थे। चूंकि पहली बस के ज्यादातर यात्री कैंटीन में खाना खाने गए थे। अगर ये यात्री भी बस में होते तो मृतकों की संख्या और अधिक बढ़ जाती।