सीएम योगी, अखिलेश और मायावती ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, कई जगह हुए विशेष कार्यक्रम
देश भर में आज डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई जा रही है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी है।;
Ambedkar Jayanti 2022: देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) समेत सत्ता और विपक्ष के तमाम नेता ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया। इस मौके पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हजरतगंज लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सपनों को उत्तर प्रदेश सरकार साकार करने के लिए कृतसंकल्पित है। इसके बाद सीएम योगी ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लखनऊ के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब का यह सपना था कि हम एक ऐसा समाज बनाए जहां भेद-भाव, अन्याय और शोषण के लिए कोई जगह ना हो। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बाबा साहेब भीम अंबेडकर जी के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने जनता से भी आह्वान किया कि बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलें।
बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी कार्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ लोगों के साथ कमजोर व उपेक्षित वर्गों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन, हार्दिक श्रद्धा-सुमन।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक समता के नायक "भारत रत्न" बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि। तमाम नेताओं ने भी जनता से आह्वान किया कि बाबा के बताए मार्ग पर चलकर देश की सेवा करें।
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं थे, वे एक संकल्प का दूसरा नाम थे। वे हर पीड़ित व शोषित की प्रखर आवाज थे। उनको भारत की सीमाओं में बांधना सही नहीं है। हमें उनको 'विश्व मानव' के रूप में देखना चाहिए।