Anupam Kher Visit Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर पहुंचे अनुपम खेर, हनुमानकथा पर आधारित सीरीज का किया लोकार्पण

Anupam Kher Visit Ram Mandir Ayodhya: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर राम मंदिर के दर्शन करने आज शनिवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमान जी पर आधारित अपने 21 एपिसोड की सीरीज का लोकार्पण किया है।;

Update: 2023-09-30 13:07 GMT

Anupam Kher Visit Ram Mandir Ayodhya: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर आज शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमान जी पर आधारित अपने 21 एपिसोड सीरीज का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने रामलला की आरती की। वहां उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सबसे प्राचीनतम धर्म है, सनातन ने हम सबको बहुत कुछ विरासत में दिया है। अब लोगों की बारी है कि हम भी सनातन धर्म के लिए कुछ करें। उन्होंने बताया कि 21 हनुमान मंदिरों पर बना ये एपिसोड इसी दिशा का एक प्रयास है। जिसे प्रिया गुप्ता ने तैयार किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आज के समय की युवा पीढ़ी इस सीरीज को देखकर इससे प्रेरित होगी और इन स्थानों पर पहुंचेगी।

पहली बार बना था बाल हनुमान- अनुपम

अनुपम खेर ने कहा कि जो व्यक्ति जैसे परिवेश में रहता है, वह अपने जीवन में वैसा ही बनता है। उन्होंने कहा कि मैं भी सनातनी परिवार में जन्मा हूं, मेरी दादी मुझे बचपन में महाभारत, रामायण की कथाएं सुनाया करती थीं। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि मैं भगवान शिव और भगवान कृष्ण के मंदिरों पर भी इसी तरह की श्रृंखला तैयार की जाए। खेर ने श्रीराम जन्मभूमि प्रतिष्ठा समारोह के बारे में कहा कि यदि मुझे बुलाया गया तो मैं भी इस ऐतिहासिक क्षण पर उपस्थित रहना चाहूंगा।

आज अयोध्या में ही रुकेंगे

अनुपम खेर ने रामलला मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की। इसके बाद वह हनुमान गढ़ी में भी पूजा करने गए। यहां पर उन्होंने जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉ. राघवाचार्य से आशीर्वाद भी लिया।

अयोध्या आने से पहले सीएम योगी से भी की थी मुलाकात

अनुपम खेर ने अयोध्या जाने से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात थी। खेर ने इस मुलाकात पर कहा था कि शुभ कार्य के लिए अयोध्या जा रहा हूं। उन्होंने कहा योगाी जी से मिलकर एक नई ऊर्जा मिलती है।

ये भी पढ़ें:- लिपस्टिक-पाउडर लगाकर चली आएंगी तो...', महिला आरक्षण पर RJD नेता का विवादित बयान, BJP ने साधा निशान

Tags:    

Similar News