अनुप्रिया पटेल पर टिकट बेचने के आरोप, पुराना साथी बोला- 'पैर छूने के लिए कटती है 1 लाख की रसीद'- देखें Viral Video

केंद्रीय मंत्री और अपना दल (S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार और टिकट बेचने के आरोप लगे है। एक समय पर उनके और उनके पति के बेहद खास रहे हेमंत चौधरी ने ही एक कार्यक्रम में उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं।;

Update: 2022-10-28 07:24 GMT

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) पर पार्टी की युवा विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी (Hemant Chaudhary) ने टिकट बेचने (Ticket Selling) और भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप लगाए हैं। हेमंत ने अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल पर विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में टिकट के बदले पैसे वसूलने और पैर छूने के लिए कार्यकर्ताओं से रसीद कटवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। हेमंत ने कुछ दिनों पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने से पहले हेमंत अनुप्रिया और उनके पति आशीष पटेल के खासम-खास माने जाते थे। हेमंत ने ये आरोप बाकायदा एक मंच से लगाए हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर जोरों से वायरल हो रहा है। सबसे पहले वायरल वीडियो (Video Viral) देखिये, फिर आपको बताते है कि पूरा मामला क्या है-

पैर छूने के लिए कटवानी पड़ती है एक लाख रुपये की रसीद

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बीते बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत चौधरी ने मंच से ही अनुप्रिया पटेल पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। हेमंत ने कहा कि अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल पार्टी को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चला रहे हैं। विधानसभा चुनाव के समय जमकर टिकट बेचे गए। उनको भी पार्टी ने सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़ सीट से टिकट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आखिर में पैसे के बल पर एक बाहरी व्यक्ति को टिकट दे दी गई। हेमंत ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव के समय मैडम अनुप्रिया पटेल से मुलाकात करने और पैर छूने के लिए भी पैसे देकर रसीद कटवानी पड़ती थी। इसके लिए भी एक पैमाना बनाया गया था। नए कार्यकर्ताओं से एक लाख रुपये की रसीद कटवाई गई और पुराने कार्यकर्ताओं से 26 हजार रुपये की रसीद कटवाई गई। हेमंत ने आगे बताया कि उन्होंने अपने जीवन के कई साल पार्टी के लिए खफा दिए, लेकिन उन्हें भी मैडम के पैर छूने के लिए रसीद कटवानी पड़ी।

हेमंत में सामाजिक न्याय के लिए समर्पण की कमी: अपना दल

इन आरोपों के बाद अपना दल (एस) ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए, हेमंत से माफ़ी मांगने की बात कही है। हेमंत को लिखे पत्र में पार्टी ने उन पर पार्टी को बदनाम करने की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। विश्वनाथगंज सीट से अपना दल (एस) विधायक जीत लाल पटेल ने कहा कि हेमंत में सामाजिक न्याय के लिए समर्पण की कमी थी, इसीलिए पार्टी ने उनको यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था। पार्टी ने उनको लोकसभा और विधानसभा चुनावों में खड़ा करने के लिए उपयुक्त नहीं समझा, इसलिए उनको टिकट नहीं दिया। हेमंत के सभी आरोप निराधार हैं। 

Tags:    

Similar News