बाहुबली नेता अतीक अहमद की पत्नी ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल, RSS और बीजेपी पर कसा तंज
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बाहुबली नेता अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ओवैसी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गईं।;
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections 2020) से पहले एआईएमआईएम पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM party chief Asaduddin Owaisi) यूपी दौरे पर हैं। इसी दौरान बाहुबली नेता अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ओवैसी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गईं। शाइस्ता परवीन ने कहा कि ओवैसी मुसलमानों और दलितों के लिए काम करते हैं।
यूपी में 100 सीटों पर ओवेसी के उम्मीदवार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अतीक अहमद का परिवार मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ओवैसी की पार्टी में शामिल हुआ। अयोध्या से पहले लखनऊ में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओवैसी ने राज्य में होने वाले चुनावों को लेकर अपनी बात रखी। ओवैसी ने कहा कि इस बार राज्य में हमारी पार्टी कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। क्योंकि राज्य में मुसलमानों की हालत ज्यादा खराब है।
पीसी के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि आप हमारा डीएनए टेस्ट करवा सकते हैं। इसके लिए हम तैयार हैं। लेकिन आप सभी को भी अपना टेस्ट करवाना होगा। ये भी नौबत आ गई। ये भारत के संविधान को नहीं मानते हैं। लेकिन टेस्ट करवाएंगे। कुछ दिन पहले ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हिंदू और मुसलमानों के पूर्वज एक ही हैं।
बीजेपी और संघ पर साधा निशाना
उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों का भी जिक्र किया और कहा कि दंगों के दौरान 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर हुए थे। लेकिन उस वक्त समाजवादी पार्टी के किसी नेता को उनकी याद नहीं आई। यूपी में हर समाज और समुदाय के लोग होने चाहिए। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि तालिबान आतंकवादी संगठन है या नहीं। क्योंकि अफगानिस्तान में जो कुछ हुआ है, वो भारत के लिए ठीक नहीं। हमारा लक्ष्य राज्य में बीजेपी को हराना है।