उत्तरप्रदेश के पूर्व सांसद अतीक अहमद की सात संपत्तियां जब्त

उत्तरप्रदेश के पूर्व सासंद अतीक अहमद की सात संपत्तियां जब्त कर ली गई है। प्रयागराज एसपी ने कहा है कि ये संपत्तियां अपराध से जमा की गई संपत्ति की श्रेणी में आती है।;

Update: 2020-08-26 13:17 GMT

उत्तरप्रदेश के पूर्व सासंद अतीक अहमद की सात संपत्तियां जब्त कर ली गई है। प्रयागराज एसपी ने कहा है कि ये संपत्तियां अपराध से जमा की गई संपत्ति की श्रेणी में आती है। उन्होंने कहा है कि उनकी 13 अन्य संपत्तियों की भी रिपोर्ट डीएम साहब को सौंपी गई है।

प्रयागराज एसपी ने दिया बयान

प्रयागराज एसपी ने कहा कि DM साहब के आदेशानुसार पूर्व सांसद अतीक अहमद की 7 संपत्तियां खुल्‍दाबाद थाना क्षेत्र (4), धूमनगंज (2) और (1) सिविल लाइन से ज़ब्त की गई। ये अपराध द्वारा अर्जित संपत्ति की श्रेणी में आती हैं। 13 अन्य संपत्तियों की रिपोर्ट DM साहब को दी गई है जो विचाराधीन है।

योगी सरकार के मंत्री बोले - अपराध मुक्त राज्य की कोशिश जारी

उत्तरप्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि योगी सरकार का एक ही मकसद है भ्रष्टाचार और भू माफिया के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस। कानून अपना काम कर रहा है। इस तरह की कार्रवाइयां पूरे प्रदेश में हो रही हैं। यूपी भू माफिया और अपराधी मुक्त बने ये कोशिश जारी है।


Tags:    

Similar News