अयोध्या में मंदिर में घुसकर बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर के सीने में मारी तीन गोली, इलाके में मचा हड़कंप

अयोध्या के एसएसपी दीपक कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया, कलवार मंदिर के सामने ही बाइक सवार तीन युवक आए और आपस में विवाद के बाद उन्होंने अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर राजेश निषाद को गोली मार दी।;

Update: 2020-09-06 06:55 GMT

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कलवार मंदिर में घुसकर बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर राजेश निषाद को गोली मार दी। बताया जा रहा है, राजेश निषाद को सीने में तीन गोलियां मारी गई हैं। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया, गंभीर हालत होने को वजह से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

अयोध्या के एसएसपी दीपक कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया, कलवार मंदिर के सामने ही बाइक सवार तीन युवक आए और आपस में विवाद के बाद उन्होंने अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर राजेश निषाद को गोली मार दी। इनमें से एक आरोपी पंकज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि, तीन और आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

उन्होंने बताया, मुख्य आरोपी मोहित तिवारी और नवीन पांडे चिंटू अभी फरार है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजेश कलवार मंदिर की छत पर बैठा था तो उसी समय बाइक सवार 3 युवक वहां पहुंचे, जिनसे राजेश की कुछ देर तक बात होती रही। इसी बातचीत के दौरान आपस में विवाद हो गया। इसी दौरान बाइक सवार तीनों युवकों ने राजेश के सीने में तीन गोलियां मार दी। इसके बाद तत्काल राजेश को श्रीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। 

Tags:    

Similar News