Ayodhya: संतों की सीएम उद्धव को धमकी, बोले- अयोध्या आए तो स्वागत नहीं विरोध होगा

अभिनेत्री कंगना रनौत और सीएम ठाकरे के बीच चल रहे विवाद पर अब अयोध्या के संतों ने एक फरमान सुना दिया है।;

Update: 2020-09-11 12:36 GMT

अभिनेत्री कंगना रनौत और सीएम ठाकरे के बीच चल रहे विवाद पर अब अयोध्या के संतों ने एक फरमान सुना दिया है। अयोध्या के संतों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को धमकी देते हुए कहा है कि आप अयोध्या न आएं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को धमकी देते हुए कहा है कि उद्धव अयोध्या ना आएं। वहीं आगे कहा कि अगर आप अयोध्या आते हैं तो हम आपको स्वागत किया है। कंगना का दफ्तर तोड़कर ठीक नहीं किया।

बता दें कि कंगना के समर्थन में अयोध्या के कई संत आ गए हैं। जिन्होंने उद्धव को धमकी दी है। संतों ने कंगना के दफ्तर में हुई कार्रवाई को गलत बताया है। हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने कंगना के साथ हुई कार्रवाई को गलत बताया है।

कंगना के साथ हो रहे विवाद पर महाराष्ट्र की एनसीपी ने शिवसेना से दूरी बना रखी है। वहीं कई राजनीतिक दलों ने उद्धव के खिलाफ हैं तो कंगना के समर्थन में नजर आ रही हैं।  

Tags:    

Similar News