Ayush Firing Case: भाजपा सांसद कौशल किशोर ने बेटे आयुष को किया संपत्ति से बेदखल, अंकिता को बहु मानने से फिर इनकार
सांसद कौशल किशोर ने कहा कि अंकिता उनकी बहु नहीं है, क्योंकि उनका बेटा आयुष अभी 20 साल का है। 27 मार्च को वह 21 साल का होगा। ऐसे में कानूनन अंकिता से उसकी शादी वैध नहीं है। उन्होंने बेटे आयुष को संपत्ति से बेदखल करने का कारण भी बताया।;
उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर (BJP MP Kaushal Kishor) के बेटे आयुष गोलीकांड (Ayush Firing Case) केस में रोजाना बड़ा नाटकीय बदलाव सामने आ जाता है। एक दिन पहले जहां कौशल किशोर की बहु अंकिता ने हाथ की नस काट ली थी, वहीं अब सांसद ने अपने बेटे आयुष को संपत्ति से बेदखल कर दिया है। हालांकि वे अपने बेटे को बेकसूर मानते हैं और उनका आरोप है कि ये सब अंकिता की साजिश है। उन्होंने अंकिता के द्वारा दोनों हाथों की नसें काटने को भी अपनी छवि खराब करने की कोशिश भरा बताया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसद कौशल किशोर ने कहा कि अंकिता उनकी बहु नहीं है, क्योंकि उनका बेटा आयुष अभी 20 साल का है। 27 मार्च को वह 21 साल का होगा। ऐसे में कानूनन अंकिता से उसकी शादी वैध नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता ने उनके बेटे आयुष को रेल ट्रैक पर लिटाकर उन्हें कॉल कराई थी ताकि हम शादी कराने के लिए मान जाए। हमने बेटे की जिंदगी को बचाने के लिए कहा कि जहां चाहे, जैसे रहना चाहो, रह सकते हो। सांसद ने कहा कि उन्हें यह बात कभी नहीं बताई गई कि दोनों ने शादी कर ली है। उन्होंने कहा कि मैंने बेटे आयुष को संपत्ति से बेदखल किया है, लेकिन उस पर जो भी आरोप लगाए गए वो गलत हैं।
ये भी पढ़ें :- भाजपा सांसद कौशल किशोर की बहू ने हाथ की नस काटी, पति आयुष पर लगाए गंभीर आरोप
बतौर सांसद कौशल किशोर अगर आयुष को अपने ऊपर गोली चलवाकर किसी को फंसाना होता तो वह उसी दिन आरोप लगा देता कि किसने उस पर गोली चलवाई है। उन्होंने कहा कि यह सारी साजिश अंकिता की है। उन्होंने अंकिता पर चोरी छिपे आयुष को खाने में नशीले पदार्थ मिलाकर देने का भी आरोप लगाया। सांसद ने कहा कि अंकिता ने अपने हाथों की नसें भी इसलिए काटी ताकि मेरी छवि खराब कर सके।
ये भी पढ़ें :- बीजेपी सांसद कौशल किशाेर की बहु ने 'ससुरालियों' से जान को खतरा बताकर मांगी सीएम योगी से मदद, पति आयुष के खिलाफ CBI जांच की मांग