भाजपा सांसद निरहुआ ने 'बड़े भाई' पर बोला हमला, कहा- मुगलों की नीति पर चल रहे अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर अपना बड़ा भाई बताने वाले बीजेपी सांसद निरहुआ ने अब बड़ा प्रहार किया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...;

Update: 2022-07-03 11:26 GMT

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को उनके जन्मदिन पर अपना बड़ा भाई बताने वाले भाजपा सांसद (BJP MP) दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने अब उन पर बड़ा प्रहार किया है। आजमगढ़ से सांसद निरहुआ (Azamgarh MP Nirahua) ने अखिलेश यादव की तुलना मुगल शासकों से कर दी है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुगल शासकों की नीति अपना रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि यादव (Yadav) और मुसलमान (Muslim) वोट बैंक पर एकाधिकार समझने वाली सपा का यह समीकरण बिखर चुका है क्योंकि यादव और मुसलमान, दोनों ही वर्ग जागरूक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब केवल 'समाप्तवादी पार्टी' बन गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए आगे कहा कि अखिलेश यादव को दिल बहुत छोटा है। वे अपने सिवाय किसी को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चाहते तो अपने चाचा शिवपाल यादव को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बना सकते थे और स्वयं आजमगढ़ से सांसद रह सकते थे, लेकिन चाचा आगे न निकल जाए, इसलिए अखिलेश ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष ही नहीं बनने दिया।

परिवार में बिखराव का आरोप 

सांसद निरहुआ ने कहा कि सपा के परिवार में बिखराव है और इसके पीछे अखिलेश यादव कारण हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश परिवार में भी किसी को आगे बढ़ने देना नहीं चाहते। यही कारण रहा कि उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा सीट पर डिंपल यादव की बजाय धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतार दिया ताकि अगर हार जाए तो उनका ही नुकसान हो। निरहुआ ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव प्रमुख मुगलों की नीतियों से प्रभावित हैं। जिस तरह मुगलों ने अपनी गद्दी बचाने के लिए अपने भाइयों और रिश्तेदारों का दमन किया, वही काम अखिलेश यादव भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को याद रखना चाहिए कि जनता जागरूक है और केवल उन्हें ही सत्ता में बैठाती है जो कि निस्वार्थ करके जनता की सेवा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बन चुकी है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में भी विकास कार्य तेजी से आगे करने का वादा किया है।

बता दें कि बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक जुलाई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई दी थी। अपने ट्वीट अखिलेश यादव के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'बड़े भैया @yadavakhilesh जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।'

बताते चलें कि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटें गंवाने के बाद अपने सहयोगी दल भी अखिलेश यादव पर प्रहार कर रहे हैं। यही कारण है कि आज अखिलेश यादव ने सपा के प्रदेशाध्यक्ष को छोड़कर शेष सभी इकाइयों और प्रकोष्ठों को भंग कर दिया है। अब नए सिरे से सपा का गठन होगा ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा मजबूती के साथ बीजेपी का सामना कर सके। 

Tags:    

Similar News