सीएम योगी को पंचायत चुनाव में जीत की बधाई देने पर साइना नेहवाल की 'सफाई' सामने आई, सरकारी शटलर बताए जाने पर जयंत चौधरी को दिया जवाब

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को यूपी जिला पंचायत चुनाव में प्रचंड जीत के लिए बधाई दी थी, जिसके बाद आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उन्हें सरकारी शटलर बताते हुए निशाना साधा था। अब साइना नेहवाल ने इस पर अपना जवाब दिया है।;

Update: 2021-07-05 07:11 GMT

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत विपक्ष पचा नहीं पा रहा है। शायद यही कारण है कि जब देश का नाम रोशन करने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को यूपी पंचायत चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी तो आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उन्हें सरकारी शटलर बता दिया। अब साइना नेहवाल की सफाई सामने आई है, जिसमें उन्होंने जयंत चौधरी को रिप्लाई कर सामने रखा है।

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर लिखा था, 'यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रचंड जीत के लिए हार्दिक बधाई सीएम योगी आदित्यनाथ सर।' उनका यह ट्वीट आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और उन्होंने साइन नेहवाल पर निशाना साध दिया।

जयंत चौधरी ने साइन नेहवाल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'सरकारी शटलर ने जनादेश को कुचलने के भाजपा के कौशल को पहचाना है। मुझे लगता है कि मतदाताओं को अपने निर्णय को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले सेलिब्रिटी पर करारा ड्रॉप शॉट खेलने की जरूरत है।'

साइना ने दिया जवाब

साइन नेहवाल ने जयंत चौधरी द्वारा निशाना साधे जाने पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने रिप्लाई में लिखा, 'बस एक बधाई संदेश सर।' साइना ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया।

बता दें कि यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने 75 में से 65 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि दो सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीते हैं। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को महज पांच सीटें मिली हैं। जयंत चौधरी की रालोद पार्टी की बात करें तो प्रतापगढ़ से महज एक सीट पर ही जीत मिली है। 

Tags:    

Similar News