बलिया में प्रेमी ने फिल्मी स्टाइल में भरी प्रेमिका की मांग, परिजनों ने पहले पीटा, फिर इस मजबूरी में मान लिया जमाई

बलिया के एक गांव में लड़की की मुंह दिखाई की रस्म चल रही थी। गांव के मंदिर में दोनों पक्ष मौजूद थे कि इसी दौरान एक युवक वहां आया और लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया। युवक का दुस्साहस देखकर लड़की के परिजनों ने उसकी मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी, लेकिन बाद में ऐसी हकीकत सामने आई, जिससे वे युवक को अपना दामाद मानने के लिए मजबूर हो गए। क्या है पूरा मामला, इस रिपोर्ट में पढ़िये...;

Update: 2021-03-02 08:48 GMT

बलिया में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मुंह दिखाई की रस्म पर पानी फेर दिया। प्रेमी ने प्रेमिका के घर पहुंचकर फिल्मी अंदाज में उसकी मांग भर दी। इसके बाद कसम खाई कि अब उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता। प्रेमी का दुस्साहस देख प्रेमिका जहां हक्का बक्का रह गई, वहीं उसके परिजन गुस्से से आग बबूला हो गए। उन्होंने प्रेमी की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। हालांकि बाद में कुछ ऐसा हुआ, जिससे लड़की के परिजन उस प्रेमी को अपना जमाई मानने के लिए मजबूर हो गए। यह अनोखा प्रेम विवाह अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। लोग जहां लड़के के साहस की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ इस नैतिक मूल्यों के खिलाफ बता रहे हैं। बहरहाल, दोनों प्रेमी प्रेमिका अब पति-पत्नी बन गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बलिया के बांसडीह कोतवाली के अंतर्गत आने वाले इस गांव में एक लड़की की मुंह दिखाई की रस्म चल रही थी। गांव के मंदिर में दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे। इसी दौरान अचानक वहां पर एक युवक आया और लड़की का हाथ पकड़कर सबके सामने बाहर ले गया। कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही युवक ने लड़की की मांग में सिंदुर भर दिया और कहा कि अब उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता।

युवक की इस हरकत से सकपकाई युवती को कुछ समझ नहीं आया कि क्या करे। वहीं परिजनों ने जब युवक का दुस्साहस देखा तो उनका खून खौल उठा। उन्होंने युवक की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। प्रेमी को पिटता देख लड़की से भी नहीं रहा गया और उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ी। लड़की ने सबके सामने कहा कि वह उससे प्यार करती है और उसके बिना रह नहीं सकती। लड़की की यह बात सुनकर उसके परिजनों के पांव तले जमीन निकल गई। उन्होंने लड़की को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों अलग होने को तैयार नहीं हुए।

इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें लड़के के परिजनों को बुलाया गया। पंचायत में भी दोनों इस बात पर अड़े रहे कि अगर रहेंगे तो साथ ही रहेंगे। अब उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता। दोनों की जिद्द के आगे आखिरकार परिजनों को झुकना पड़ा।

इसके बाद प्रेमी ने दोबारा से प्रेमिका की मांग भरी और सात फेरे लेकर शादी की सभी रस्में निभाईं। मामला पुलिस तक भी पहुंचा था, लेकिन दोनों पक्षों की सहमति के चलते शिकायत वापस ले ली गई। स्थानीय थाना प्रमुख ने मीडिया को बताया कि लड़का और लड़की, दोनों बालिग हैं। परिजनों ने यह बात समझकर उनकी शादी करा दी है। 

Tags:    

Similar News