बलरामपुर गैंगरेप छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, शरीर पर पाए गए चोट के कई निशान
हाथरस गैंगरेप कांड के जैसा बलरामपुर में भी एक छात्रा के साथ रेप और बर्बरतापूर्वक जानलेवा हमला किया गया। जहां बलरामपुर पीड़िता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई चाट के निशान पाए गए हैं।;
हाथरस गैंगरेप कांड के जैसा बलरामपुर में भी एक छात्रा के साथ रेप और बर्बरतापूर्वक जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में पीड़िता की मौत हो गई। यह घटना बुधवार को गैंसडी थाने की है। जिला पुलिस ने बलरामपुर पीड़िता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की है।
जिसमें शरीर पर कई चाट के निशान पाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा के गाल, छाती, जांघों, कोहनी और घुटने को चोट पहुंचाया गया। वहीं, शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर 10 निशान पाए गए हैं। जबकि पुलिस का कहना था कि इस मामले में पीड़िता के हाथ-पैर या कमर तोड़ जाने वाली बात मेडिकल और पोस्टमॉर्टम में पुष्टि नहीं हुई।
उधर, पीड़िता के परिजन का आरोप है कि पुलिस इस मामले में अभी तक केवल दो दरिंदों को गिरफ्तार किया है। जबकि इसमें और भी लोग शामिल है। पीड़िता के परिजनों प्रशासन से काफी नाराज है। उनका कहना है कि पुलिस अपना काम ढंग से नहीं कर रही है।
अगर सभी दरिंदों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम खुद ही न्याय करेंगे। जिस घर से उनकी बेटी बरामद हुई थी, उस घर को आग के हवाले कर देंगे। इस मामले में अभी तक पुलिस ने दो लोगों को आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया है।
जानें क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि दो लड़कों ने दोस्ती के बहाने युवती को बुलाया था। इस दौरान मिलने गई युवती के साथ दरिंदों ने गैंगरेप कर दिया। साथ ही उस पर जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद लड़की को एक रिक्शे में उसके घर भेज दिया गया था।
जहां अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया।