बाराबंकी में युवती का सिर मुंडवाकर सुना दी मुंह काला करके गांव का चक्कर लगाने की सजा, कसूर जानकर चौंक जाएंगे आप

फतेहपुर कोतवाली के एक गांव में रहने वाली इस युवती के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने युवती के साथ हैवानियत करने वाले उसके चाचा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।;

Update: 2021-06-22 08:39 GMT

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक युवती के बाल मुंडाकर उसका मुंह काला करके पूरे गांव का चक्कर लगाने की सजा सुना दी गई। आरोपियों ने बाल मुंडा भी दिए, लेकिन इससे पहले कि वो आगे के अपने नापाक मंसूबे पूरे कर पाते, पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवती के चाचा समेत तीन आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाकी फरार होने में कामयाब रहे। जांच की गई तो पता चला कि युवती को यह सजा इसलिए दी गई थी, क्योंकि उसने अपनी मर्जी से शादी की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फतेहपुर कोतवाली के एक गांव में रहने वाली इस युवती के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। वो अपनी दादी के साथ रहती थी। युवती का गांव के ही रहने वाले अलग संप्रदाय के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन संप्रदाय अलग होने की वजह से उनका विरोध हो रहा था।

युवती की दादी रविवार को अपने बेटे से मिलने मोहम्मदपुरखाला गई थी तो पीछे से युवती ने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली। युवक के भी माता-पिता नहीं हैं और वो भी अकेला रहता था। युवती के परिजनों को जब यह बात पता चली तो उनका खून खौल गया। उन्होंने युवती को बहाने से बुलाया और इसके बाद उस पर ज्यादती करनी शुरू कर दी। यह सब कुछ भरी पंचायत के बीच हुआ। पहले युवती को बुरी तरह से पीटा गया और इसके बाद उसका सिर मुंडा दिया गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों का इरादा युवती का मुंह काला करके उसे गांव का चक्कर लगवाने का था, लेकिन निरीक्षक संजय मौर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वक्त रहते मौके पर पहुंचकर युवती को इस हैवानियत से बचा लिया। पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत पर युवती के चाचा रिजवान समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करके अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News