बरेली से दिल्ली जा रही कार फ्लाईओवर से पलटी, हादसे में दो लोगों की मौत, तीन घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखीमपुर खीरी के लोग दिल्ली से कार खरीदने के लिए निकले थे। शुक्रवार की देर रात कार चालक मीरगंज फ्लाईओवर के पास वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।;
बरेली से दिल्ली जा रही कार लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे (Lucknow Delhi National Highway) पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मीरगंज फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर 30 फुट नीचे खाई में कार पलटने (Car Overturned) से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखीमपुर खीरी के लोग दिल्ली से कार खरीदने के लिए निकले थे। शुक्रवार की देर रात कार चालक मीरगंज फ्लाईओवर के पास वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित कार फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए 30 फुट गहरी खाई में पलट गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि घायल लोग क्षतिग्रस्त कार के बीच फंसे हैं। इस पर तुरंत जेसीबी बुलाई गई और भारी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला।
इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी है। संबंधित पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सलीम (40) पुत्र सैफतुल्ला और आमिर (28) पुत्र बब्बन के रूप में हुई है। गुरप्रीत सिंह, वकीलउद्दीन, सलीम घायल हुए हैं। सभी लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।