ज्ञानवापी सर्वे पर मौलाना तौकीर रजा भड़के, बोले- हिंदू धर्म का उड़ाया जा रहा मजाक, 'धृतराष्ट्र' मौन

बरेली में मौलाना तौकीर रजा ने ज्ञानवापी मस्जिद में कराए गए सर्वे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। यही नहीं उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर भी गंभीर आरोप लगाए। पढ़िये यह रिपोर्ट...;

Update: 2022-05-17 12:09 GMT

Gyanvapi Masjid Survey: वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में कराए गए सर्वे पर मौलाना तौकीर रजा भड़क गए हैं। उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है। कौरवों और पांठवों की संभाएं हो रही हैं। धृतराष्ट्र मौन हैं। रजा ने कहा कि मैं हिंदू भाइयों से कहना चाहूंगा कि आपके धर्म का कैसे मजाक उड़ाया जा रहा है। इन्हें फाउंटेन और शिवलिंग में अंतर भी समझ नहीं आता।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौलाना तौकीर रजा ने बरेली कैंप में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने की बात कही जा रही, जो कि फव्वारा है। हर हौज में ऐसा ही शिवलिंग मिलता है। हर हौज में ऐसा शिवलिंग मिलता है तो हर मस्जिद को मंदिर बनाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे साथ हुकूमत बेईमानी करना चाहती है। इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने बाबरी मस्जिद का उदाहरण देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी आस्था को नहीं माना, हिंदुओं की आस्था को माना। इस मामले में एक जज ने फैसला देकर राज्यसभा में जगह पाई और अब एक और इसी तैयारी में है। कहा कि हमारी मजबूरी को कमजोरी न समझा जाए। उन्होंने हिंदू लोगों से कहा कि आप लोग खामोश रहकर इस बेईमानी का समर्थन कर रहे हैं, जो काम 'धृतराष्ट्र' कर रहा है।

रजा ने आगे कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान का जो बंटवारा हुआ वो किसी मुसलमान ने नहीं कराया। वो आरएसएस की गहरी साजिश थी हिंदू राष्ट्र बनाने की। आरएसएस ने हिंदू पिता गुंजा लाल ठक्कर के बेटे जिन्ना का सहारा लिया, जिन्होंने अपने घर से विवाद होने के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया था। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी सर्वे से साजिश रची जा रही है। ताजमहल के नीचे भी शिवलिंग मिल जाएगा। कुतुबमीनार पर भी शिवलिंग है तो कब्जा कर लो। कोर्ट जाने की जरूरत नहीं है। सब्र करने की जरूरत है। हमें कोर्ट पर भी भरोसा नहीं है। 

Tags:    

Similar News