यूपी में कल से सस्ती हो जाएगी बीयर, देसी और इंग्लिश शराब पीने वालों का बढ़ेगा खर्चा

उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति एक अप्रैल से लागू होने जा रही है। इसके लागू होने से बीयर की बोतल और कैन की कीमत में 20 रुपये तक की कमी आएगी। ऐसे में नोएडा और आसपास रहने वाले प्रदेश के लोगों को सस्ती बीयर लेने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।;

Update: 2021-03-31 05:54 GMT

उत्तर प्रदेश में नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ यानी एक अप्रैल से बीयर के दाम कम हो जाएंगे। बीयर की बोतल और कैन के दाम में 18 से 20 रुपये तक की कमी आएगी। हालांकि देसी और इंग्लिश शराब के लिए लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति एक अप्रैल से लागू हो जाएगी। नई आबकारी नीति में प्रावधान किया गया है कि बीयर शॉप के लिए एक बार में ही तीन साल के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा। पहले हर साल लाइसेंस लेना पड़ता था। अब तीन साल के लिए एक बार ही लाइसेंस लेना होगा। इसके अलावा बीयर के लाइसेंस में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। ऐसे में एक अप्रैल से प्रदेश में बीयर के दाम में 18 से 20 रुपये की कमी आएगी। बीयर का एक केन या बोतल की वर्तमान में औसत कीमत 130 रूपये है, जो नए वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल से 110 रूपये हो जाएगी।

जानकारों की मानें तो बीयर जहां सस्ती होगी, वहीं देसी और इंग्लिश शराब के दाम बढ़ जाएंगे। देसी शराब का 80 रूपये वाला पउवा 85 रूपये में मिलेगा। वहीं अंग्रेजी शराब की बात करें तो क्वाटर में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी संभव है। इसका कारण देसी और अंग्रेजी शराब की लाइसेंस फीस में साढ़े सात प्रतिशत की वृद्धि को बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News