बड़ी खबर: योगी सरकार में एके शर्मा की होगी एंट्री, अगले 1-2 हफ्ते में यूपी कैबिनेट में फेरबदल संभव

उत्तर प्रदेश बीजेपी में मतभेद की खबरों के बीच सीएम योगी के विरोध के बावजूद एके शर्मा की एंट्री हो रही है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां तेज हो चली हैं।;

Update: 2021-06-04 07:03 GMT

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से हो रही हैं। इस बीच यूपी कैबिनेट में फेरबदल की खबरे हैं। खबर है कि इस बार का विधानसभा चुनाव सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के अंदरखाने मतभेद की खबरों के बीच योगी के विरोध के बावजूद एके शर्मा की एंट्री हो रही है। कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले कैबिनेट में बदलाव होगा और एके शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। फिलहाल, संभावना है कि अगले एक से दो सप्ताह के अंदर यूपी कैबिनेट में बदलाव हो सकता है।

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी संगठन में कोई बदलाव नहीं होगा। सूत्रों ने बताया कि सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में ही बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक, यूपी में प्रदेश अध्यक्ष को बदलने के प्रश्न पर विराम लगा दिया गया है।

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी संगठन और सरकार के बीच कई बैठकें होंगी। बता दें कि बीते दिनों लखनऊ में आरएसएस ने संघ के पदाधिकारियों और बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ एक लंबी चर्चा की थी। इन नेताओं के आरएसएस सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने फीड बैक भी लिया था।

Tags:    

Similar News