Deoria Road Accident: देवरिया में बोलेरो और बस के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में छह लोगों की मौत, दो गंभीर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी बाजार-रुद्रपुर मार्ग पर सोमवार की रात दस बजे इंदूपुर काली मंदिर मोड़ के पास बोलेरो और प्राइवेट बस के बीच टक्कर हो गई। जबरदस्त टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।;

Update: 2022-04-19 06:37 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) जिले में बड़ा सड़क हादसा (Big Road Accident) हुआ है। यहां के गौरी बाजार-रुद्रपुर मार्ग पर इंदूपुर काली मंदिर मोड़ के पास बोलेरो और प्राइवेट बस के बीच टक्कर (Bolero Bus Collision) हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत (Six People Died) हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी बाजार-रुद्रपुर मार्ग पर सोमवार की रात दस बजे इंदूपुर काली मंदिर मोड़ के पास बोलेरो और प्राइवेट बस के बीच टक्कर हो गई। जबरदस्त टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद को दौड़े और पुलिस को भी सूचना दी।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य छह लोगों का इलाज चल रहा है। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी है।

बताया जा रहा है कि बोलरो में मौजूद सभी लोग कुशीनगर के कसया थाना के कोहड़ा गांव के रहने वाले हैं। सभी रुद्रपुर में एक तिलक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बोलेरो सवार 65 वर्षीय राम पुकार सिंह, 62 वर्षीय वशिष्ठ सिंह, कुशीनगर निवासी फौजदार सिंह, आयोध्या सिंह, अंकुर पांडेय और बस सवार रामानंद मौर्य निवासी रामपुर कारखाना की मौत हुई है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने छह लोगों के मौत की पुष्टि की है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच चल रही है। 

Tags:    

Similar News