Bijnor Double Murder : छह साल पुरानी रंजिश में चाचा-भतीजे को गोलियों से भूना, पुलिस को दे गए बड़ी चुनौती
पुलिस के मुताबिक धौकलपुर गांव में इस दोहरे हत्याकांड को छह साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया है। गांव में तनाव के चलते पुलिस फोर्स तैनात है।;
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुरानी रंजिश के चलते चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत चारों तरफ नाकाबंदी कर दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हत्याकांड छह साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए अंजाम दिया गया है। धौकलपुर गांव के रहने वाला धीर सिंह उर्फ जॉली (50 साल) अपने भतीजे अंकुर (24 साल) के साथ आज सुबह करीब 9 बजे ट्रैक्टर ट्राली पर भूसा लादकर घर लौट रहा था। रास्ते में कार सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते, हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी।
गोली लगने से अंकुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस बीच धीर सिंह जान बचाने के लिए खेतों की तरफ भागा, लेकिन बदमाशों ने पीछा करके उसे भी ढेर कर दिया। इसके बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गोलियां चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। हमलावरों की संख्या चार बताई जा रही है।
टीचर की हत्या से शुरू हुई थी रंजिश
पुलिस के मुताबिक धीर सिंह प्राथमिक स्कूल में शिक्षक था। 15 अगस्त 2015 को छेड़खानी के मामले के बाद धीर सिंह ने अपने भतीजे अंकुर और एक अन्य व्यक्ति जगबीर के साथ मिलकर अमन सिंह नामक स्कूल टीचर की हत्या कर दी थी। धीर सिंह और अंकुर हत्या मामले में ढाई साल से जमानत पर थे, जबकि जगबीर अभी भी जेल में है।
मृतकों के परिजनों का आरोप है कि यह हत्याकांड छह साल पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। उनके मुताबिक पिछले ढाई साल से जगबीर के छूटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन आज सुबह विरोधी पक्ष ने धीर सिंह और अंकुर की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापामारी जारी है।
गांव में तनाव की स्थिति
दोहरे हत्याकांड के बाद धौकलपुर गांव में तनाव की स्थिति बनी है। मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी धरपकड़ के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।