बिजनौर में छह राउंड हवाई फायरिंग कर ट्रैक्टर रैली रवाना करने वाला पूर्व प्रधान गिरफ्तार, यहां देखें वीडियो

पुलिस के मुताबिक जीतपुर गांव के पूर्व प्रधान रईस अंसारी ने हवा में छह राउंड फायरिंग कर ट्रैक्टर रैली को रवाना किया। किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।;

Update: 2021-01-27 09:57 GMT

गणतंत्र दिवस पर किसानों के समर्थन में बिजनौर के नगीना क्षेत्र से निकाली गई ट्रैक्टर रैली भी विवादों में आ गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जीतपुर गांव का पूर्व प्रधान हवाई फायर करते हुए रैली को रवाना करता दिखाई दे रहा है। आरोप है कि इस ट्रैक्टर रैली को गाजीपुर बॉर्डर की तरफ रवाना किया गया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पूर्व प्रधान के खिलाफ केस दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।

केंद्र की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के आयोजन का आह्वान किया था। यूपी से भी हजारों किसान इस रैली में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए थे। पुलिस के मुताबिक नगीना थाना क्षेत्र से जो ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही थी, उसे जीतपुर गांव के पूर्व प्रधान रईस अंसारी ने हवा में छह राउंड फायरिंग कर रवाना किया। किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 15 सेकंड के इस वीडियो में पूर्व प्रधान की हरकत साफ दिखाई दे रही है। पुलिस को जैसे ही इस वायरल वीडियों के बारे में जानकारी मिली, तुरंत पूर्व प्रधान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके अलावा तीन अन्य लोगों पर भी कोरोना गाइडलाइंस की अनदेखी के आरोप में केस दर्ज किया गया है। एसपी डॉक्टर धर्मवीर ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान रईस अंसारी से लाइसेंसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News